रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के 52वें मैच में फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक और मैच खेला जा चुका है जिसमें आरसीबी ने सीएसके को उनके घर में 50 रन से हराया था। सीएसके और आरसीबी के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Playing 11 Prediction In Hindi

आरसीबी जीत के घोड़े पर सवार है और अपने पिछले 3 मैच जीत चुकी है। आखिरी मैच में आरसीबी ने दिल्ली को उनके घर में 6 विकेट से हराया था। इस मैच में कोहली ने 51 रन जबकि क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 73 रन की पारी खेली थी। कोहली अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। सीएसके की बात करें तो इस टीम को आखिरी मैच में पंजाब ने 4 विकेट से हराया था जबकि टीम ने 190 रन बनाए थे। सीएसके की बैटिंग एक यूनिट के तौर पर अच्छा नहीं कर पा रही है। पंजाब के खिलाफ इस टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे।

Royal Challengers Bengaluru Playing 11 Prediction In Hindi

चिन्नास्वामी में अपने पहले तीन मैच गंवाने के बाद आरसीबी ने पहला मैच राजस्थान के खिलाफ 11 रन से जीता था। अब वो सीएसके को हराकर अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेंगे। फिल साल्ट बुखार के कारण दिल्ली के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। पडिक्कल ने कहा कि साल्ट मेडिकल टीम के संपर्क में हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे, लेकिन सीएसके के खिलाफ वो खेलेंगे या नहीं ये साफ नहीं है। बेंगलुरु में हल्की बारिश का अनुमान है और इससे मैच कुछ हद तक बाधित हो सकता है।

Chennai Super Kings Playing 11 Prediction In Hindi

सीएसके आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इस टीम ने अब तक खेले 10 में से 2 मैच जीते हैं जबकि 8 में उसे हार मिली है। 4 अंक के साथ ये टीम 10वें नंबर पर है जबकि आरसीबी ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं साथ ही ये टीम 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी के संभावित (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ)- फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

सीएसके के संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ)- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज।

IPL 2025, RCB vs CSK Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- नंबर 1

कप्तान: विराट कोहली
उप कप्तान: सैम करन
विकेटकीपर: फिल साल्ट, एमएस धोनी
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

IPL 2025, RCB vs CSK Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- नंबर 2

कप्तान: सैम करन
उप कप्तान: जोश हेजलवुड
विकेटकीपर: फिल साल्ट, एमएस धोनी
बल्लेबाज: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, नूर अहमद, भुवनेश्वर कुमार