राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर 2025 सीजन की पहली जीत दर्ज की। रियान पराग की कप्तानी में टीम को पहली बार जीत मिली। इस जीत के बाद रियान पराग को बड़ा नुकसान हुआ है। इस खिलाड़ी को बतौर कप्तान जीत हासिल करने के बाद आईपीएल से सजा मिली है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को मिली सजा

रियान पराग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए। इसी कारण अब आईपीएल की ओर से उनपर जुर्माना लगा है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 30 मार्च, 2025 को गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी।”

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

संजू सैमसन की जगह मिली कप्तानी

रियान पराग पहले तीन आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन को अंगुली की सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग से मना किया है जिसके मायने है कि वह इन मैचों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही उपलब्ध होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच के दौरान सैमसंग की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें छोटी सर्जरी करानी पड़ी । उन्हें बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई थी लेकिन बेंगलुरू में बीसीसीआई के हाई परफॉमेंस सेंटर की मेडिकल और खेल विज्ञान टीमों ने उन्हें कुछ और आराम देने की सलाह दी है।