PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 29 जून यानी गुरुवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका फाइनल में पहुंचने का होगा। हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी और उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।
वैसे आरसीबी और पीबीकेएस दोनों ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और यह दोनों टीमों के लिए अपने सूखे को खत्म करने का एक शानदार मौका है। आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि पीबीकेएस (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) ने 2014 में फाइनल खेला था, जहां वे केकेआर से हार गए थे। दोनों टीमों के पास मौका तो है, लेकिन अगर इस मैच में बारिश हो गई तो कौन टीम फाइनल में पहुंचेगी और किसका इंतजार बढ़ जाएगा इसके बारे में बात करते हैं।
क्या होगा अगर पंजाब-बेंगलुरु मैच हुआ रद्द
आरसीबी और पंजाब दोनों टीमें चाहेंगी बारिश इस मुकाबले से दूर रहे और अच्छी खबर ये है कि 29 मई को चंडीगढ़ में बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि अगर बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो ये आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा। पंजाब किंग्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि लीग मैचों के बाद अंकतालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। क्वालीफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है इसलिए अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो पंजाब किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
मुंबई-गुजरात के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई और गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर रही थी। इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर यानी चंडीगढ़ में ही 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर एक में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। यानी ये मैच मुंबई और गुजरात के लिए फाइनल से कम नहीं होगा।