अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन पंजाब ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह लगातार पांचवां सीजन है जब पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस फाइनल में नहीं पहुंच सकी। इससे पहले, एलिमिनेटर में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर में जगह बनाई थी।
रोहित के बल्लों की मांग ने लूटी महफिल
मैच के बाद एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ लेते दिख रहे हैं। इस दौरान स्पिनर कर्ण शर्मा ने रोहित से मजाक में एक बल्ला मांगा। रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, “यार, मेरे पास अब बल्ला नहीं बचा। छह बल्ले तो खिलाड़ियों ने ले लिए, मेरा बैग खाली हो गया!” वीडियो में रॉबिन मिंज, जॉनी बेयरस्टो, कृष्णन श्रीजीत और बेनोन जैकब्स जैसे खिलाड़ियों के पास रोहित के बल्ले दिखाई दिए। दो अन्य बल्लों के मालिक का खुलासा वीडियो में नहीं हुआ। रोहित के किट बैग में अब सिर्फ दो बल्ले बचे हैं।
रोहित का सीजन प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने 15 मैचों में 418 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन रहा, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर में आया। इस सीजन उनका औसत 29.86 और स्ट्राइक रेट 149.29 रहा। रोहित ने चार अर्धशतक जमाए और सीजन के दौरान आईपीएल में अपने 7000 रन पूरे किए। शुरुआती मैचों में उनका फॉर्म कमजोर रहा, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की।