बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब टीम का हिस्सा थे और इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब ने शशांक 5.50 करोड़ की बड़ी रकम देकर रिटेन किया था। अब शशांक सिंह ने आईपीएल के इस सीजन से पहले अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया साथ ही उन्होंने इस सीजन की टॉप 4 टीमों का भी चयन किया।
शशांक ने 11 में 2 विदेशी खिलाड़ी को दी जगह
शशांक सिंह ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया। शशांक ने अपनी टीम में सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और लसिथ मलिंगा को जगह दी। वहीं उन्होंने 9 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। शशांक ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का चयन किया जबकि विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर तो वहीं सुरेश रैना को चौथे स्थान पर रखा। एबी डिविलियर्स को शशांक सिंह ने 5वें स्थान पर बैटिंग क्रम में जगह दी।
शशांक ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को टीम के विकेटकीपर के रूप में चुना और उन्हें बैटिंग क्रम पर छठे नंबर पर रखा जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उन्होंने सातवें स्थान पर जदगह दी। उन्होंने अपनी टीम में बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल का चयन किया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का चयन किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए किसी को कप्तान नहीं बनाया।
शशांक ने इसके अलावा उन चार टीमों का चयन किया जो आईपीएल 2025 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में रह सकते हैं। इसके लिए शशांक ने अपनी फ्रेंचाइजी यानी पंजाब किंग्स को पहले स्थान पर रखा जबकि दूसरे नंबर पर उन्होंने आरसीबी को रखा। तीसरे नंबर पर शशांक ने सनराइजर्स हैदराबाद को जगह दी जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को रखा। यानी इन दोनों में से कोई भी टीम चौथे स्थान पर रह सकती है।