IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए अगर आप हैदराबाद की टीम को देखेंगे तो ये टीम बेहद खतरनाक नजर आ रही है। टीम में ना तो अच्छे बल्लेबाजों की कमी है और ना ही गेंदबाजों की, लेकिन इस टीम का इस वक्त बुरा हाल है। इस टीम ने अब तक खेले 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता है और उसे तीन मैचों में लगातार हार मिली है। इतनी मजबूत टीम का इतना बुरा हाल देखकर सहवाग ने कुछ इस तरह से उनका मजाक बनाया।

इस सीजन के 15वें मुकाबले में हैदराबाद को केकेआर ने 80 रन से हरा दिया जो रन के लिहाज से आईपीएल इतिहास में इस टीम की सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में केकेआर ने 200 रन बनाए थे और हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 120 रन पर निपट गई। इससे पहले,सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 167 रनों का पीछा करने में विफल रही थी और फिर वे घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 190 रनों का बचाव नहीं कर सके।

पंजाब की कुल्हाड़ी हैदराबाद ने ले ली

हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के बाद सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि पंजाब की टीम ने अपनी कुल्हाड़ी अब हैदराबाद को दे दी है और वो उसे अपने पैरों पर मार रहे हैं। क्या कहूं, इस टीम के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 200 रन बनाने दिए और फिर 120 रन पर आउट हो गए। हैदराबाद ने पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं और अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। वो पहले 190 रन का बचाव नहीं कर पाए, फिर 160 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पीछे रह गए और अब 200 का पीछा करते हुए 120 पर आउट हो गए।

हैदराबाद ने अपनी छवि खत्म कर ली

सहवाग इस बात से हैरान नजर आए की कोलकाता की पिच पर कोई खतरा नहीं था, लेकिन फिर भी इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई। उन्होंने कहा कि अपने इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद ने अपने फैंस को निराश किया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की भीड़ आतिशबाजी की उम्मीद में आई थी, लेकिन निराश होकर लौटी। इस तरह से प्रदर्शन के बाद हैदराबाद की प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई। भले ही कोलकाता में केकेआर के फैंस थे, लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि हैदराबाद की बैटिंग देखना मजेदार होगा, लेकिन उन्होंने सबको निराश कर दिया और उन्होंने अपनी छवि पूरी तरह से खत्म कर ली है।