IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: आईपीएल 2025 को एक सप्ताह तक के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्थगित कर दिया और अब बाद में नए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। शुक्रवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच मैच होना था जो नहीं हो सका और ये इस लीग का 59वां मैच था।

इस सीजन का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसे बीच में ही रोक दिया गया था और दोनों टीमों को अंक का नुकसान उठाना पड़ा और किसी को एक भी अंक नहीं मिले। अब आपको बताते हैं कि अब लखनऊ और बेंगलुरू के मुकाबले से पहले तक अंकतालिका की क्या स्थिति है साथ ही टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन-कौन हैं।

गुजरात पहले नंबर पर कायम, आरसीबी दूसरे पोजिशन पर

आईपीएल 2025 के स्थगित होने तक अगर अंकतालिका की बात करें तो इसमें गुजरात की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं और गुजरात का नेट रन रेट अभी +0.793 है तो वहीं आरसीबी का नेट रन रेट +0.482 है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है जिसके 15 अंक हैं और इस टीम का रन रेट अभी +0.376 है। मुंबई 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है और इस टीम का नेट रन रेट अभी +1.156 है।

ऑरेंज कैप पर सूर्यकुमार का कब्जा

इस लीग के 58वें मैच तक अगर आरेंज कैप की बात करें तो सूर्यकुमार यादव का कब्जा इस पर बरकरार है जिन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 11 मैचों में 509 रन जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल ने 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद जोस बटलर ने 11 मैचों में 500 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप है प्रसिद्ध कृष्णा के नाम

इस वक्त पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है जिन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट लिए हैं जबकि दूसरे नंबर पर नूर अहमद आ गए जिन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। जोश हेजलवुड अब तीसरे नंबर पर चले गए जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं जबकि ट्रेंट बोल्ड 12 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। वहीं केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी टॉप 5 में एंट्री की और उन्होंने 12 मैचों में अब तक 17 विकेट हासिल किए हैं।

IPL 2025 के 58 मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस118300160.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु</td>118300160.482
पंजाब किंग्स117301150.376
मुंबई इंडियंस127500141.156
दिल्ली कैपिटल्स116401130.362
कोलकाता नाइट राइडर्स125601110.193
लखनऊ सुपर जायंट्स11560010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद1137017-1.192
राजस्थान रॉयल्स1239006-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स1239006-0.992

58 मैचों के बाद टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1सूर्यकुमार यादव121251063.75170.575126
2साई सुदर्शन111150946.27153.315616
3शुभमन गिल111150850.8152.555116
4विराट कोहली111150563.13143.474418
5जोस बटलर111150071.43163.934922

58 मैचों के बाद टॉप 5 बॉलर

रैंकप्लेयरमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
1प्रसिद्ध कृष्णा11432582016.453291
2नूर अहमद12432582017.253452
3जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
4ट्रेंट बोल्ट1242.12531819.893581
5वरुण चक्रवर्ती12472821719.35329