IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर विराट कोहली (70 रन) व देवदत्त पडीक्कल (50 रन) की अर्धशतकीय पारी साथ ही जोश हेजलवुड की 4 विकेट की मदद से राजस्थान को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में टॉप 3 में पहुंच गई। इस सीजन में ये आरसीबी की अपने घर में पहली जीत रही।

आरसीबी ने राजस्थान पर जीत के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। राजत पाटीदार की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें 6 मुकाबले जीतने के बाद इस टीम के 12 अंक हो गए हैं। अब आरसीबी तीसरे नंबर पर है जबकि गुजरात पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के भी 12-12 अंक ही हैं।

राजस्थान की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं जबकि उसे 7 मैचों में हार मिली है। इस टीम के 4 अंक हैं और ये अंकतालिका में 8वें स्थान पर है। अंकतालिका में 9वें नंबर पर हैदराबाद जबकि 10वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। राजस्तान को मिली इस हार के बाद इस टीम का अब प्लेऑफ में पहुचने की संभावना लगभग खत्म सी हो गई है।

टॉप 5 बल्लेबाजों में कोहली ने मारी एंट्री

राजस्थान के खिलाफ खेली 70 रन की पारी के दम पर विराट कोहली (392 रन) अब ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि पहले स्थान पर साई सुदर्शन (417 रन) मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन (377 रन) जबकि सूर्यकुमार यादव (373 रन) चौथे नंबर पर आ गए वहीं जोस बटलर (356 रन) अब 5वें नंबर पर आ गए।

जोश हेजलवुड भी टॉप 5 में

राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लेकर जोश हेजलवुड अब टॉप 5 बॉलर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उनके अब 9 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा के भी 8 मैचों में 16 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में कुलदीप यादव (12 विकेट) हैं जबकि चौथे नंबर पर नूर अहमद (12 विकेट) और पांचवें स्थान पर साई किशोर (12 विकेट) हैं।