IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsmen and Bowler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है। लीग स्टेज के 69वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS)ने सोमवार (26 मई) को मुंबई इंडियंस (MI)को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। वह प्लेऑफ में क्वालिफायर-1 खेलते दिखेगी। यह मैच जीतते ही वह फाइनल में पहुंचेगी। हारने पर वह क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।
IPL 2025 LSG vs RCB LIVE Score: Watch Here
मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना होगा। वह लीग स्टेज के समाप्ति पर आखिरी पायदान पर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) या गुजरात टाइटंस (GT) में से किसी एक से सामना होगा। क्वालिफायर-1 में जगह बनाने के लिए आरसीबी को आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को हराना होगा। लखनऊ के जीतने पर गुजरात क्वालिफायर-1 खेलेगी।
ऑरेंज कैप के लिए कांटे की टक्कर
ऑरेंज कैप रेस की बात करें तो आईपीएल 2025 प्लेऑफ में इसके लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलना तय है। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 14 मैच में 679 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। शुभमन गिल ने 14 मैच में 649 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 14 मैच में 640 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने 12 मैच में 548 रन बनाए हैं। वह छठे नंबर पर हैं।
पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा
पर्पल कैप फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास है। उन्होंने 14 मैच में 24 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा के 23 विकेट हैं। 19 विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट तीसरे और 18 विकेट के साथ जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं। अर्शदीप सिंह के भी 18 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ छठे नंबर पर हैं।