Points Table 2025 IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस आठ विकेट की जीत के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में छठे स्थान पर ही पहुंच पाया है।

आईपीएल में अब तक छह मैच खेले गए हैं। सभी टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दो-दो मैच खेल चुके हैं। छह मैचों के बाद अंकतालिका में छह टीमें एक समान अंक ले चुकी हैं वहीं बाकी चार टीमों खाता नहीं खोल सकी हैं।

यह अंकतालिका का पूरा हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को जीत के साथ अपना खाता खोला है वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं। अंकतालिका की टॉप 6 टीमों के 2-2 अंक है वहीं बाकी चार टीमे खाता नहीं खोल पाई हैं। अंकों के लिहाज से बराबर होने के कारण टीमों का स्थान उनके नेटरनरेट से तय होता है। इसी लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले स्थान पर है।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेटरनरेट
सनराइजर्स हैदराबाद1100022.2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु</td>1100022.137
पंजाब किंग्स1100020.55
चेन्नई सुपर किंग्स1100020.493
दिल्ली कैपिटल्स</td>1100020.371
कोलकाता नाइट राइडर्स211002-0.308
लखनऊ सुपर जायंट्स101000-0.371
मुंबई इंडियंस101000-0.493
गुजरात टाइटंस101000-0.55
राजस्थान रॉयल्स202000-1.882