इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। पंजाब किंग्स (PBKS) से हारने के बाद वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। उसे एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (GT) या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ना होगा। इससे पहले 3 खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस को गुडबाय कह दिया है। इनके जाने से हार्दिक पंड्या की सिरदर्दी बढ़ गई है।

पंत रन आउट की अपील वापस नहीं लेते तब क्या जितेश शर्मा नॉटआउट रहते? पूर्व अंपायर ने समझाया नियम; देखें Video

रयान रिकेलटन, कॉर्बिन बॉश और विल जैक्स राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं। रिकेल्टन और बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम से जुड़ना है, जबकि जैक्स 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे।

फेयरवेल वीडियो

मुंबई इंडियंस ने फेयरवेल वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुख्य कोच महेला जयवर्धने तीनों खिलाड़ियों के लिए भावुक भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तीन विदेशी खिलाड़ियों के जाने से मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में महत्वपूर्ण बदलाव करने पड़े। विकेटकीपर रिकेल्टन और जैक्स पूरे सीजन टीम के अहम हिस्सा रहे।

ये हैं रिप्लेसमेंट

रिकेलटन ने 14 मैच में 3 अर्धशतक की मदद से 388 रन बनाए। विल जैक्स ने 13 मैच की 11 पारियों में 233 रन बनाए। इसमें 1 अर्धशतक शामिला है। इसके अलावा 6 विकेट भी लिए। बॉश ने 3 मैच की 2 पारियों में 47 रन बनाए। इसमें 32 सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा 1 विकेट भी लिया। मुंबई इंडियंस ने तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, और चरिथ असलांका को चुना है।