विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए 8 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे। वे 27 मई तक स्वदेश लौट आएंगे। ये आठ खिलाड़ी, कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश ( मुंबई इंडियंस) हैं।

ये 8 खिलाड़ी 30 मई को साउथ अफ्रीका के स्क्वाड के साथ ब्रिटेन रवाना होंगे, ताकि 3 जून से अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकें। ऊपर दी गईं सात में से 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों के जाने से मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ा झटका लगेगा। अगर हार्दिक पंड्या कीअगुआई वाली प्लेऑफ में पहुंची तो उसे रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर ढूंढ़ना होगा। इसके अलावा नया विकेटकीपर भी आजमाना होगा। रॉबिन मिंज को इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईपीएल से बातचीत हुई

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पुष्टि की है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों को जल्द रिलीज करने को लेकर आईपीएल के साथ बातचीत पूरी कर ली है, जो 11 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं होने वाले अन्य सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के समापन तक रहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद को नहीं होगी दिक्कत

भारत-पाकिस्तान सीमा पार तनाव के मद्देनजर एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई को होगी। आरसीबी पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी, जिसमें जोश हेजलवुड के कंधे की चोट ठीक नहीं होने के कारण एनगिडी के इस मैच का हिस्सा होने की उम्मीद है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों वाली सात टीमों में से सनराइजर्स हैदराबाद इस दौड़ से बाहर है। जीटी ने रबाडा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है।