इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक नाम सबसे ज्यादा चमक रहा है- प्रभसिमरन सिंह। यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले दो सीजन से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार उन्होंने निरंतरता और परिपक्वता का ऐसा प्रदर्शन किया है, जो उन्हें PBKS का सबसे भरोसेमंद सितारा बना रहा है। लगातार तीन अर्धशतक, अनकैप्ड बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड और 171 के करीब स्ट्राइक रेट-प्रभसिमरन ने IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी को नए आयाम दिए हैं।
प्रभसिमरन सिंह 2.0
धर्मशाला में प्रभसिमरन ने मात्र 48 गेंदों में 91 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल है। IPL 2025 में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने 171.65 के स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए हैं। पिछले दो IPL सीजन (2023 और 2024) में प्रभसिमरन ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ PBKS को तेज शुरुआत दी थी। उनकी आक्रामकता के चलते पंजाब ने IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन करने का फैसला किया। नतीजा? प्रभसिमरन ने इस सीजन में अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचा दिया। उनका स्ट्राइक रेट अब 170 के करीब है और औसत जो पहले 25 था, अब 40 तक पहुंच गया है।
इसके साथ ही, उन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज के रूप में इतिहास रच दिया। चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंदों में 54 रनों की पारी के साथ उन्होंने मनन वोहरा को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रभसिमरन ने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय PBKS के नए हेड कोच रिकी पॉन्टिंग को दिया, जिन्होंने उनकी प्रतिभा पर भरोसा जताया और उन्हें आत्मविश्वास से खेलने की आजादी दी।
लगातार तीन अर्धशतक: राहुल और गेल की बराबरी
प्रभसिमरन ने IPL 2025 में लगातार तीन अर्धशतक जड़कर PBKS के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले पंजाब के लिए यह कारनामा सिर्फ दो दिग्गज सलामी बल्लेबाज—केएल राहुल और क्रिस गेल—ही कर पाए थे। यह उपलब्धि बताती है कि 24 वर्षीय प्रभसिमरन अब न केवल PBKS के लिए, बल्कि पूरे IPL में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों की कतार में शामिल हो चुके हैं।
उनकी बल्लेबाजी में अब पहले जैसी जल्दबाजी नहीं दिखती। प्रभसिमरन ने समझदारी के साथ खेलना सीख लिया है। वह अब यह जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब पारी को संभालना है। खासकर, जब उनके जोड़ीदार प्रियांश आर्या पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत देते हैं, तो प्रभसिमरन संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाते हैं। फिर सही मौके पर, सही गेंदबाज के खिलाफ, वह अपने शॉट्स का जादू बिखेरते हैं।
रिकी पॉन्टिंग का प्रभाव
प्रभसिमरन को पंजाब ने 4 करोड़ में रिटेन किया था। जिसके बाद टीम के हेड कोच पॉन्टिंग ने प्रभसिमरन को उनकी प्रतिभा पर भरोसा किया और बिना डर के खेलने की सलाह दी। प्रभसिमरन ने बताया कि जब पंजाब ने उन्हें रिटेन किया, तब पॉन्टिंग ने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और कहा, “तुममें वो चमक है, जो बड़े मैच जिता सकती है।”
पॉन्टिंग ने प्रभसिमरन को नेट्स में अपनी ताकत पर काम करने और सही समय पर बड़े शॉट्स खेलने की रणनीति दी। इसका असर साफ दिखा, जब प्रभसिमरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 34 गेंदों में 69 रन ठोककर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उनकी 49 गेंदों में 83 रनों की पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यादगार रही, जिसमें उन्होंने 360 डिग्री शॉट्स और स्विच-हिट जैसे अनोखे शॉट्स खेले।