IPL 2025 Orange Cap, Purple Cap top 5 list: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को उनके घर में केकेआर ने 14 रन से हरा दिया। ये दिल्ली की अपने घर में लगातार दूसरी हार रही।

इस हार के बाद भी दिल्ली अंकतालिका में 12 अंक के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है जबकि केकेआर के अंक में इजाफा तो जरूर हुआ, लेकिन 9 अंक के साथ ये टीम अभी भी 7वें स्थान पर ही है। इसके अलावा अंकतालिका में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ जिसमें आरसीबी 14 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

साई सुदर्शन पहले नंबर पर (ऑरेंज कैप)

दिल्ली और केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद भी ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और साई सुदर्शन अब भी पहले स्थान पर 9 मैचों में 456 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि विराट कोहली 10 मैचों में 443 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

रैंकखिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1साई सुदर्शन9945650.671504616
2विराट कोहली101044363.29138.873913
3सूर्यकुमार यादव101042761169.444223
4यशस्वी जायसवाल101042647.33152.694122
5जोस बटलर9940681.2168.464317

मिचेल स्टार्क की टॉप 5 में हुई एंट्री (पर्पल कैप)

पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदारों की बात करें तो दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की इसमें एंट्री हुई। मिचेल स्टार्क ने केकेआर के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 3 विकेट लिए और वो 10 मैचों में 14 विकेट लेकर चौथे स्थान पर आ गए। वहीं इस सूची में पहले नंबर पर जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर मौजूद हैं।

रैंकखिलाड़ीमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरनचार विकेट
1जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
2प्रसिद्ध कृष्णा9352101716.062731
3नूर अहमद9311861417.792491
4मिचेल स्टार्क10362161426.14366
5वरुण चक्रवर्ती10392341321.46279