IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Player List, Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)का फाइनल मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप रेस की बात करें तो फाइनल मैच में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और जोश हेजलवुड पर निगाहें होंगी, लेकिन शायद ही कोई खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन से ऑरेंज और प्रसिद्ध कृष्णा से पर्पल कैप छीन पाए।

ऑरेंज कैप रेस की बात करें तो 15 मैच में 759 रन बनाकर साई सुदर्शन टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव 717 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 650 रन के साथ शुभमन गिल तीसरे, मिचेल मार्श 627 रन के साथ चौथे और 614 रन के साथ विराट कोहली 5वें नंबर पर है। श्रेयस अय्यर 603 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं। ऐसे में साई सुदर्शन से आगे निकल पाना काफी मुश्किल है। उनसे आगे निकलने के लिए विराट या श्रेयस को कुछ अद्भुद करना होगा।

पर्पल कैप रेस की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा 25 के साथ पहले नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 24 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ट्रेंट बोल्ट के 22 विकेट हैं। जोश हेजलवुड के 21 विकेट हैं। रविश्रीनिवासन साई किशोर के 19 विकेट हैं। प्रसिद्ध से आगे निकलने के लिए हेजलवुड को 5 विकेट लेने होंगे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह के 18 विकेट हैं। वह 7वें नंबर पर हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap)

आईपीएल 2025 फाइनल से पहले ऑरेंज कैप रेस।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप (IPL 2025 Purple Cap)

आईपीएल 2025 फाइनल से पहले पर्पल कैप रेस।