IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Player List, Points Table: मुंबई इंडियंस(MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 56वें मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप था। सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए।

गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन के पास सूर्यकुमार से ऑरेंज कैप छीनने का मौका था, लेकिन वह 5 रन बनाकर आउट हुए और केवल 2 रन से चूक गए। इसके बाद शुभमन गिल 3 रन से चूके। जोस बटलर 11 रन से चूके। ऑरेंज कैप रेस में विराट कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए। पांचों बल्लेबाजों के 500 रन पूरे हो गए हैं।

पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन 20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 18 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अर्शदीप सिंह चौथे और नूर अहमद 5वें नंबर पर हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप रेस (IPL 2025 Orange Cap Race)

रैंकखिलाड़ी का नामटीमरनमैचपारीनॉट आउटसर्वोच्च स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट
1सूर्यकुमार यादवएमआई5101212468*63.75170.56
2साई सुदर्शनजीटी509111108246.27153.31
3शुभमन गिलजीटी508111119050.8152.55
4विराट कोहलीआरसीबी5051111373*63.13143.46
5जोस बटलरजीटी5001111497*71.43163.93

आईपीएल 2025 पर्पल कैप रेस (IPL 2025 Purple Cap Race)

रैंकखिलाड़ी का नामटीमविकेट्समैचपारीओवररनबीबीआईऔसतइकॉनमी
1प्रसिद्ध कृष्णाजीटी2011114332941/416.457.65
2जोश हेजलवुडआरसीबी18101036.531133/417.278.44
3ट्रेंट बोल्टएमआई18121242.135826/419.888.49
4अर्शदीप सिंहपीबीकेएस16111036.229116/318.188
5नूर अहमदसीएसके1611113931418/419.628.05