आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर सब काफी उत्सुक हैं। हालांकि इस फ्रेंचाइजी ने अब तक नहीं बताया है कि कौन अगला कप्तान होगा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इसके दावेदार हैं। आरसीबी के कप्तान के तौर पर जो सबसे बड़े दावेदार हैं वो टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, लेकिन उन्हें लेकर स्थिति साफ नहीं है। वहीं इस टीम में क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी हैं जो कप्तानी पद के लिए दावेदार हो सकते हैं, लेकिन इन नामों के बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम की कप्तान पद के लिए सबसे परफेक्ट दावेदार है।
रजत पाटीदार ही क्यों?
आरसीबी अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगी जो लंबे वक्त तक टीम की कप्तानी कर सके। इस बात की संभावना कम ही है कि विराट कोहली फिर से टीम की कप्तानी करें क्योंकि फ्रेंचाइजी भविष्य की तरफ देख रही होगी। क्रुणाल और भुवी के पास कप्तान की अनुभव है, लेकिन उनमें वो स्पार्क नहीं दिखता है ऐसे में रजत पाटीदार इस टीम के अगले कप्तान के रूप में सबसे बड़े दावेदार हैं। रजत पाटीदार के पास कप्तानी का अनुभव है और बतौर बल्लेबाज वो कमाल के हैं।
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्यप्रदेश के लिए कप्तानी करते हुए इस टीम को फाइनल तक पहुंचाया साथ ही बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। रजत की टी20 में कप्तान रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 12 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उन्हें हार मिली। उनकी जीत का प्रतिशत 80 फीसदी है जो कमाल का है।
रजत ने साल 2024 के आईपीएल में अपनी टीम के लिए 177.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए थे जबकि सैयद मुश्ताक के इस सीजन में अब तक उन्होंने 182.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 347 रन बनाए हैं जबकि 2024 में टी20 में उन्होंने 179.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं। बतौर बल्लेबाजी भी रजत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और कप्तानी का भी अनुभव रजत के पास है। इस स्थिति में वो आरसीबी के लिए सबसे परफेक्ट कप्तान साबित हो सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़, फिल साल्ट- 11.50 करोड़, जितेश शर्मा- 11 करोड़, जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़, रसिकदार- 6 करोड़, सुयांश शर्मा- 2.60 करोड़, क्रुणाल पांड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़, स्वप्निल सिंह- 50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़, नुवान तुषारा- 1.60 करोड़, मनोज भांडगे- 30 लाख, जैकल बेथेल- 2.60 करोड़, देवदत्त पडीक्कल- 2 करोड़, सात्विक चिकारा- 30 लाख, लूंगी नगीडी- 1 करोड़, अभिनंदन सिंह- 30 लाख, मोहित राठी- 30 लाख।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट प्रारूप में खेलना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का भी कारण बताया।