इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर लीग में सबसे निचले पायदान पर दसवें स्थान पर रही। वानखेड़े समेत अन्यू वेन्यू पर हार्दिक पांड्या को बू किया गया। ऐसी खबरें भी आईं कि उनका ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा नहीं था।
आईपीएल 2025 से पहले मुद्दे सुलझ गए हैं। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के टॉप रिटेंशन जसप्रीत बुमराह थे। रोहित शर्मा ने पिछले 12 महीनों में भारत को दो आईसीसी खिताब दिलाए। हार्दिक ने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा बनकर लोगों का समर्थन वापस जीता। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई।
बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है। ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है और दीपक चाहर को खरीदा है, लेकिन चोट के कारण पहले कुछ मैचों में बुमराह अनुपस्थित होंगे। सवाल बड़ा है कि उनकी भरपाई कौन करेगा? मुंबई ने अनुभवी और भरोसेमंद मिचेल सेंटनर को भी चुना है, जो न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने के बाद आईपीएल में अच्छी फॉर्म के साथ आएंगे।
विदेशी खिलाडियों को आईपीएल का अनुभव नहीं
मुंबई इंडियंस के बाकी विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल का ज्यादा या बिलकुल भी अनुभव नहीं है। साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन को रोहित के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है। उनके अलावा कॉर्बिन बॉश और न्यूजीलैंड के बेवॉन जैकब्स अपना पहला सीजन खेलेंगे। रीस टॉपली ने पिछले दो सालों में पांच आईपीएल मैच खेले हैं।
मुजीब उर रहमान एसए20 जैसा फॉर्म जारी रखना चाहेंगे
विल जैक्स ने पिछले सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मुजीब उर रहमान 2024 में चोट के कारण बाहर थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने एसए20 में पार्ल रॉयल्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर अपनी फिटनेस साबित की। वह 2021 के बाद पहली बार लीग खेलेंगे।
डेथ ओवर्स समस्या
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी दमदार प्रदर्शन है। उसकी सबसे बड़ी चुनौती सीजन की शुरुआत में बुमराह की अनुपस्थिति के दौरान अपने गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित करना होगा। बोल्ट और चाहर पावरप्ले संभाल लेंगे , लेकिन डेथ ओवर में समस्या हो सकती है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
इम्पैक्ट प्लेयर के ऑप्शन
मुजीब उर रहमान और रॉबिन मिंज।