रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने अमेरिका के बोस्टन में बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के लिए नई प्रतिभाओं की खोज की और हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने बताया कि कैसे फ्रैंचाइज़ी पांड्या बंधुओं और जसप्रीत बुमराह को अपने साथ जोड़ने में सफल रही।
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। क्रुणाल पंड्या भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। जसप्रीत, हार्दिक और क्रुणाल ने मिलकर मुंबई इंडियंस के लिए कई IPL खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान ही तीनों ने भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू किया। तिलक वर्मा भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू (वनडे और टी20 इंटरनेशनल) कर चुके हैं।
नीता अंबानी बोस्टन में गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के बोस्टन में एक कार्यक्रम में नीता अंबानी ने बताया कि कैसे वह फ्रैंचाइजी के लिए नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए हर रणजी ट्रॉफी मैच देखने जाती थीं। नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने बोस्टन में गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। नीता अंबानी को एक दूरदर्शी लीडर, परोपकारी और सच्ची वैश्विक परिवर्तनकर्ता के रूप में मान्यता दी गई। यह प्रशस्ति पत्र उनके शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति और महिला सशक्तीकरण में परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए आजीवन समर्पण के प्रति सम्मान है।
एएनआई की ओर से जारी वीडियो में नीता अंबानी कह रही हैं, ‘आईपीएल में, हम सभी के पास एक निश्चित बजट होता है, इसलिए हर टीम एक निश्चित राशि ही खर्च कर सकती है, इसलिए हमें प्रतिभाओं को लाने के नए तरीकों के बारे में सोचना पड़ा… इसलिए मुझे प्रतिभाओं की खोज याद है, और मैं हर रणजी ट्रॉफी मैच में जाती थी और मेरे स्काउट्स और मैं इन सभी घरेलू क्रिकेट मैचों में जाते थे।’

उन्होंने बताया, ‘…और एक दिन, हमारे स्काउट्स दो युवा, दुबले-पतले लड़कों को कैंप में ले गए। मैं उनसे बात कर रही थी। उन दुबले-पतले लड़कों ने बताया कि तीन साल से उन्होंने मैगी, नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया है क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। लेकिन, मैंने उनमें वह भावना, जुनून और भूख देखी जो वे बड़ा बनना चाहते थे। वे दो भाई हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या थे। साल 2015 में, मैंने नीलामी में हार्दिक पांड्या को 10 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था और आज वह सबसे ज्यादा बिकने वाले खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियंस के गौरवशाली कप्तान।’
उन्होंने बताया, ‘अगले साल, हमारे स्काउट्स को एक युवा क्रिकेटर मिला जिसकी बॉडी लैंग्वेज अजीब थी और उन्होंने कहा कि उसे गेंदबाजी करते हुए देखो। हमने उसे देखा, वह गेंद से बात कर सकता था। वह हमारा बुमराह था और बाकी इतिहास है। पिछले साल, हमने तिलक वर्मा को लॉन्च किया और अब वह टीम इंडिया का अहम सदस्य है, इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को भारत में क्रिकेट की नर्सरी कहा जाना सही है।’