MS Dhoni आईपीएल के कब रिटायर होंगे इसके बारे में जानने के लिए सब बेताब हैं। 43 साल के धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। धोनी कब तक आईपीएल में खेलेंगे और रिटायमेंट को लेकर उनका क्या प्लान है इसके बारे में अब खुद माही ने खुलासा कर दिया है।
धोनी ने कहा- अभी नहीं ले रहा रिटायमेंट
राज शमनी के पॉडकास्ट में धोनी ने अपनी रिटामेंट को लेकर चल रहे अफवाह पर टिप्पणी की और बताया कि उनकी क्या योजना है। उन्होंने साफ कर दिया कि वो आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में सीएसके टीम का हिस्सा बने रहेंगे। आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के बाद वो अपने शरीर को 10 महीने का समय देंगें जिससे कि वो देख सकें कि क्या वह 44 साल की उम्र में भी खेल सकते हैं या नहीं। अगर आईपीएल 2026 की शुरुआत तक उन्हें लगा कि उनकी शरीर पूरी तरह से खेलने के लायक है तो वो एक-दो साल और खेल सकते हैं।
एमएस धोनी ने पॉडकास्ट में कहा कि नहीं, अभी नहीं। मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं। मैंने इसे बहुत सिंपल रखा है, मैं इसे एक बार में एक साल के हिसाब से ले रहा हूं, मैं 43 साल का हूं, जब तक आईपीएल 2025 खत्म होगा, मैं 44 साल का हो जाऊंगा। इसलिए उसके बाद मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं खेलूंगा या नहीं, लेकिन यह मैं नहीं यह मेरा शरीर तय करेगा।
आपको बता दें कि एम एस धोनी आईपीएल के कुछ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो साल 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं। धोनी ने इस लीग में अब तक 268 मैच खेले हें जिसमें उन्होंने 5319 रन बनाए हैं। धोनी सीएसके के लिए अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने विकेट के पीछे भी इस लीग में कमाल किया है और अब तक 153 खिलाड़ियों का विकेट के पीछे कैच लिया है और 45 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।