IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर के साथ होगा। एक बार फिर से इस लीग में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। कोहली के बाद इस लीग में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर शामिल हैं। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में भी कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं।

कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

इस लीग में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज है जबकि जोस बटलर ने अब तक 7 शतक लगाए हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल 6 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि केएल राहुल, शुभमन गिल, डेविड वार्नर और शेन वॉटसन के बल्ले से 4-4 शतक निकले हैं और ये चारों संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन ने 3-3 शतक लगाए हैं और ये दोनों संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

8 – विराट कोहली
7 – जोस बटलर
6 – क्रिस गेल
4 – केएल राहुल
4 – शुभमन गिल
4 – डेविड वार्नर
4 – शेन वॉटसन
3 – एबी डिविलियर्स
3 – संजू सैमसन

कोहली ने आईपीएल में लिए हैं सबसे ज्यादा कैच

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं और उन्होंने इस लीग में अब तक खेले मैचों में 114 कैच पकड़े हैं। सुरेश रैना 109 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा और किरोन पोलार्ड 103 कैच के साथ एक साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 101 कैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर

114 – विराट कोहली
109 – सुरेश रैना
103 – रविंद्र जडेजा
103 – कीरोन पोलार्ड
101 – रोहित शर्मा
99 – शिखर धवन
90 – एबी डिविलियर्स
86 – डेविड वार्नर
83 – मनीष पांडे
81 – फाफ डुप्लेसिस

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल