IPL 2025: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब पिटाई हुई और वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर रहे। यही नहीं शमी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल भी फेंक दिया।
शमी ने फेंका आईपीएल का दूसरा सबसे महंगा स्पैल
पंजाब के खिलाफ शमी ने 4 ओवर में 18.80 की इकॉनामी रेट के साथ 75 रन दे डाले। इसके बाद वो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले बॉलर भी बन गए। उन्होंने मोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने साल 2024 में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने स्पैल के दौरान 73 रन दिए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। अब शमी भी उनसे आगे निकल गए और उन्हें भी पंजाब के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला। आईपीएल में सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले बॉलर जोफ्रा आर्चर हैं जिन्होंने इस सीजन में ही हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन लुटाए थे।
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे 5 गेंदबाज
0/76 – जोफ्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025
0/75 – मोहम्मद शमी (SRH) बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
0/73 – मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 – बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 – यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
स्टोइनिस ने शमी के ओवर में 4 गेंदों पर लगाए 4 छक्के
शमी की पंजाब के बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की, लेकिन पहली पारी के आखिरी ओवर में पंजाब के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने उनकी चार गेंदों पर 4 छक्के लगाए। शमी के इस ओवर में कुल 27 रन बने जिसमें स्टोइनिस ने 26 रन बनाए। शमी के इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन बना जबकि दूसरी गेंद पर 2 रन बने, लेकिन इसके बाद तीसरे, चौथे, पांचवें व छठी गेंद पर स्टोइनिस ने छक्के लगातार पंजाब के स्कोर को 245 तक पहुंचा दिया।