IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में गुजरात के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर कमाल की पारी खेली और अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। मार्श ने इस मैच में मैदान पर आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और शुरुआत से ही वो गुजरात के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी दिखे।

मिचेल मार्श ने 56 गेंदों पर लगाया शतक

मिचेल मार्श ने गुजरात के खिलाफ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया जबकि उन्होंने अपना शतक 56 गेंदों पर लगाया। इस दौरान मार्श ने 6 छक्के और 10 चौके जड़े। मार्श ने आईपीएल में अपना पहला शतक 53 मैचों के बाद यानी 54वें मैच में लगाया साथ ही यह उनसे इस सीजन का पहला शतक भी रहा। मार्श ने इस मैच में 64 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 छक्के और 10 चौके भी लगाए। वो इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी बने।

मार्श-पूरन ने की शतकीय साझेदारी

गुजरात के खिलाफ मार्श ने 117 रन की पारी खेली जबकि उनकी साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 2 छक्कों की मदद से 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। लखनऊ ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर गुजरात के खिलाफ खड़ा किया। इस मैच में पूरन ने पहले विकेट के लिए एडन मार्करम के साथ मिलकर 91 रन जबकि दूसरे विकेट के लिए पूरन के साथ मिलकर 121 रन की शतकीय साझेदारी की।