IPL 2025 की नीलामी की डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका आयोजन दिसंबर महीने में किया जा सकता है। आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले इस बार कई तरह से पेंच सामने आ रहे हैं जिसे लेकर बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों को लेकर बातचीत जारी है और फाइनल नतीजा बोर्ड के द्वारा नीलामी से पहले बताया जाएगा। इस बार खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर काफी बातें सामने आ रही है और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इसे 4 से बढ़ाकर 6 कर सकती है।

IPL 2025 के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले अगर बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को रिटेन की करने की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 कर दी जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स किन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है इसके बारे में आपको बताते हैं। सीएसके में इस वक्त कुल 25 खिलाड़ी हैं जिसमें ओवरसीज खिलाड़ियों की संख्या 8 है जबकि 17 भारतीय खिलाड़ी हैं जिसमें कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। सीएसके ऐसी टीम है जो अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती है और उन्हें पूरी तरह से बैक करती है।

इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सीएसके

आईपीएल 2025 के लिए सीएसके जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें पहला नाम टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं जिन्हें आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था। ऋतुराज ना सिर्फ एक अच्छे कप्तान हैं बल्कि शानदार बल्लेबाज भी हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रवींद्र जडेजा का हो सकता है तो टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं। हालांकि जडेजा ने टी20आई से इस साल रिटायरमेंट ले ली थी। सीएसके जिस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है उसमें तीसरा नाम शिवम दुबे हो सकते हैं जो शानदार ऑलराउंडर हैं और भारत के लिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेला था।

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की संभावना है उसमें चौथे नंबर पर मथीशा पथिराना हो सकते हैं जो कमाल के गेंदबाज हैं। पथिराना ने 20 मैचों में इस टीम के लिए अब तक 34 विकेट लिए हैं और उनका एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह है। पूर्व कप्तान धोनी को पथिराना पर काफी विश्वास है और वो टीम के लिए अहम भी साबित हुए हैं। अब इस लिस्ट में 5वें नंबर पर डेवोन कॉनवे हो सकते हैं जो शानदार बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में छठे स्थान पर एमएस धोनी हो सकते हैं। धोनी भी साफ कर चुके हैं कि वो भी रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

रहाणे, चाहर, शार्दुल जैसे खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सीएसके की टीम पूरी तरह से बदली हुई ही नजर आएगी। एक तरफ जहां सीएसके ऋतुराज, धोनी, जडेजा, शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है तो वहीं ये टीम कई खिलाड़ियों को रीलिज भी करेगी, जिसमें अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, शेख रशीद. मिटेस सैंटनर जैसे खिलाड़ी होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम (आईपीएल 2024)

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।