IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल अपने बच्चे की जन्म की वजह से अपनी टीम के लिए इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो टीम के साथ जुड़ चुके हैं। दिल्ली को अपना दूसरा लीग मैच इस सीजन का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को विशाखापत्तनम में खेलना है। अब केएल राहुल इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे या नहीं इसके बारे में टीम के खिलाड़ी विपराज निगम ने बताया।

केएल राहुल के आने से टीम हुई संतुलित

विपराज निगम को दिल्ली ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया था और पहले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अब हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केएल राहुल की उपलब्धता के बारे में उन्होंने बताया। इस ऑलराउंडर से पूछा गया कि क्या इस मैच से पहले दिल्ली ने अपनी बल्लेबाजी सुधारने के लिए कुछ किया है तो उन्होंने कहा कि केएल राहुल के आने से उनकी टीम संतुलित होगी।

विपराज ने कहा कि दिल्ली के प्रदर्शन का अंदाजा सिर्फ एक मैच से नहीं लगाया जा सकता और उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम में केएल राहुल भी वापस आ गए हैं जिससे टीम और संतुलित हो जाएगी। आप सिर्फ एक मैच के आधार पर टीम कैसी करेगी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हमारे खिलाड़ी सक्षम हैं और हमें उम्मीद है कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली ने पहला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था और इस मैच में टीम की बैटिंग लड़खड़ा गई थी। इसके बारे में बात करते हुए निगम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी और अब हम इन बातों को भूलकर अगले मुकाबले पर ध्यान लगा रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच काफी दवाब वाला था। कुछ खराब शॉट, कुछ अच्छी गेंदें- ये चीजें होती रहती है। आपको बता दें कि एलएसजी के खिलाफ निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था। वहीं आपको बता दें कि केएल राहुल पहली बार दिल्ली के लिए आईपीएल में खेलते हुए इस सीजन में नजर आएंगे।