IPL 2025: सीएसके के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल को ओपन करने का मौका मिला और उन्होंने कमाल की बैटिंग की। राहुल की शानदार बैटिंग के दम पर ही दिल्ली को सीएसके के खिलाफ 25 रन से जीत मिली और इस जीत के असली हीरो राहुल ही रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

केएल राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर एक साथ रोहित शर्मा, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। इसके अलावा आईपीएल में 75 प्लस की पारी खेलने के मामले में भी उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की।

राहुल ने तोड़ा रोहित, धवन, वार्नर का यह रिकॉर्ड

केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ 77 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बने और इस टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा इस खिताब को जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में किरोन पोलार्ड के साथ पहले नंबर पर आ गए। राहुल ने आईपीएल में सीएसके के खिलाफ चौथी बार ये खिताब जीता और पोलार्ड ने भी 4 बार ऐसा किया था। वहीं राहुल ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और डेविड वार्नर से आगे निकल गए जिन्होंने 3-3 बार इस टीम के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब

4 – केएल राहुल<br>4 – कीरोन पोलार्ड
3 – रोहित शर्मा
3 – शिखर धवन
3 – डेविड वार्नर

राहुल ने धवन का रिकॉर्ड तोड़ा

सीएसके के खिलाफ 77 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने आईपीएल में 17वीं बार 75 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया। राहुल ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में 16 बार ऐसा कमाल किया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 75 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने ऐसा 23 बार किया था कोहली ऐसा 22 बार कर चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 75+ स्कोर बनाने वाले बैटर

23 बार – गेल
22 बार – कोहली
19 बार – वार्नर
17 बार – राहुल
16 बार – धवन
15 बार – बटलर