IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं जिन्होंने इस लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन बात अगर इस लीग में सबसे बेहतरीन औसत के साथ रन बनाने की हो तो विराट कोहली आश्चर्यजनक रूप से टॉप 6 में भी नहीं हैं। वहीं सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एमएस धोनी और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल भी लिस्ट में टॉप 6 से बाहर हैं।

आईपीएल में अब तक सबसे बेहतरीन औसत के साथ रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर केएल राहुल हैं जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में पिता बनने वाले राहुल इस सीजन के शुरुआत मैच में दिल्ली के लिए नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो टीम में वापस आ चुके हैं और इस सीजन में दिल्ली के लिए तीसरे मैच में शानदार 77 रन की पारी सीएसके के खिलाफ खेली थी और टीम को जीत दिलाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।

आईपीएल में केएल राहुल का औसत से सबसे बेस्ट

केएल राहुल का अब तक का आईपीएल करियर बतौर बल्लेबाज अच्छा रहा है। दिल्ली में आने से पहले राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, लेकिन इस सीजन के लिए लखनऊ ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और फिर दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया। आईपीएल में केएल राहुल ने अब तक सबसे ज्यादा की 45.47 की औसत से (कम से कम 50 पारी खेलने वाले) 125 पारियों में 4775 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने अब तक 69 पारियों में 41.00 की औसत के साथ 2501 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में जिन्होंने कम से कम 50 पारियां खेली हैं उनमें तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर थे जिन्होंने 40.52 की औसत के साथ 184 पारियों में 6565 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में आखिरी में क्रिस गेल हैं जिन्होंने इस लीग में 141 पारियों में 4965 रन बनाए थे और उनका औसत 39.72 का रहा है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली का औसत 38.76 का है और उनके नाम 8101 रन दर्ज है।

आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 50 इनिंग्स)

45.47 – केएल राहुल (125 इनिंग्स, 4775 रन)
41.00 – ऋतुराज गायकवाड़ (69 इनिंग्स, 2501 रन)
40.52 – डेविड वार्नर (184 इनिंग्स, 6565 रन)
39.95 – शॉन मार्श (69 इनिंग्स, 2477 रन)
39.78 – जेपी डुमिनी (77 इनिंग्स, 2029 रन)
39.72 – क्रिस गेल (141 इनिंग्स, 4965 रन)