IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में आरसीबी के लिए फिट साल्ट ने भी शानदार पारी खेली और 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली और इसमें कोहली-साल्ट की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
इस मैच में कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे किए साथ ही उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं विराट कोहली आईपीएल में 4 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने।
कोहली ने पूरे किए 1000 रन
कोहली ने केकेआर के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने केकेआर के खिलाफ इस लीग में 1000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी बने। कोहली से पहले केकेआर के खिलाफ इस लीग में डेविड वार्नर और रोहित शर्मा 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं।
केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बैटर
1093 रन – डेविड वार्नर
1070 रन – रोहित शर्मा
1021 रन – विराट कोहली
कोहली ने तोड़ा रोहित-धवन का रिकॉर्ड
कोहली ने केकेआर के खिलाफ 59 रन की पारी खेली और वो आईपीएल में इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर की लिस्ट में सुरेश रैना और वार्नर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। रैना और वार्नर ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 8-8 बार 50 प्लस की पारी खेली थी और कोहली ने भी 8वीं बार ऐसा किया। उन्होंने धवन और रोहित को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 7-7 बार ये कमाल किया था।
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
8 – सुरेश रैना
8 – डेविड वार्नर
8 – विराट कोहली
7 – शिखर धवन
7 – रोहित शर्मा
आईपीएल में विभिन्न टीमों के खिलाफ 1000 से अधिक रन
4 – विराट कोहली बनाम सीएसके, डीसी, केकेआर, पीबीकेएस
2 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, पीबीकेएस
2 – रोहित शर्मा बनाम केकेआर, डीसी
1 – शिखर धवन बनाम सीएसके