IPL 2025, KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने अंबाती रायुडू का रिकॉर्ड तोड़ तो वहीं इस मैच में सुनील नरेन बेशक अर्धशतक नहीं लगा पाए, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए और आईपीएल में 100 छक्के भी पूर कर लिए।

सुनील नरेन ने ना सिर्फ आईपीएल में 100 छक्के पूरे किए बल्कि उन्होंने इस लीग में सबसे कम गेंदों पर 100 छक्के पूरे करने वाले बैटर की लिस्ट में भी अपना नाम शुमार कर लिया और हार्दिक पांड्या के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल कर ली।

सुनील नरेन ने तोड़ा हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड

सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए। इन 3 छक्कों के दम पर उन्होंने इस लीग में 100 छक्के पूरे किए। यही नहीं नरेन आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 100 छक्के पूरे करने वाले बैटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। नरेन ने इस लीग में अपने 100 छक्के 950 गेंदों पर पूरे किए और हार्दिक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 1046 गेंदों पर किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने 100 छक्के 657 गेंदों पर पूरा किया था।

आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 100 छक्के लगाने वाले बैटर

657 – आंद्रे रसेल
884 – निकोलस पूरन
943 – क्रिस गेल
950 – सुनील नरेन
1046 – हार्दिक पांड्या
1094 – कीरोन पोलार्ड
1123 – ग्लेन मैक्सवेल
1224 – ऋषभ पंत</p>

रहाणे ने अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ा

रहाणे ने इस मैच में 56 रन की पारी खेली और वो अब आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए। रहाणे ने अब तक आरसीबी के खिलाफ कुल 741 रन बनाए हैं तो वहीं अंबाती रायुडू ने इस टीम के खिलाफ इस लीग में 728 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 861 रन बनाए हैं।

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

861 रन – डेविड वार्नर
838 रन – एमएस धोनी
793 रन – रोहित शर्मा<br>741 रन – अजिंक्य रहाणे
728 रन – अंबाती रायडू
708 रन – सुरेश रैना

आईपीएल में केकेआर के कप्तान द्वारा सबसे तेज अर्धशतक

21 गेंद – ब्रेंडन मैकुलम बनाम सीएसके, 2009

22 गेंद – दिनेश कार्तिक बनाम पीबीकेएस, 2018

22 गेंद – दिनेश कार्तिक बनाम पीबीकेएस, 2020

23 गेंद – श्रेयस अय्यर बनाम एसआरएच, 2024

25 गेंद – नितीश राणा बनाम एसआरएच, 2023

25 गेंद – अजिंक्य रहाणे बनाम आरसीबी, 2025