भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता में अपनी शीर्ष परिषद की आपात बैठक में महिला वनडे वर्ल्ड कप की आयोजन समिति का गठन करेगा। इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के वेन्यू पर भी फैसला करेगा। यह बैठक ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले होगी। बोर्ड तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से संबंधित स्पॉन्सरशिप को बैन करने की तैयारी में है।

बीसीसीआई ने आखिरी बार 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। अक्टूबर में होने वाले टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। पीटीआई के अनुसार बीसीसीआ की बैठक के एजेंडे के अनुसार, “महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए एलओसी के गठन और महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के वेन्यू पर चर्चा होगी।”

क्या भारत खत्म करेगा सूखा

भारत ने 50 ओवर के टूर्नामेंट के दो फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाया। हरमनप्रीत कौर की टीम लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने की कोशिश करेगी। शीर्ष परिषद 2025-26 के घरेलू सत्र के लिए ढांचे को भी अंतिम रूप देगी। घरेलू सत्र में भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इन दो टेस्ट सीरीज के वेन्यू पर भी फैसला हो सकता है।

तंबाकू प्रायोजन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी

नए पदाधिकारियों के आने के बाद बीसीसीआई द्वारा संचालित बैंक खातों में हस्ताक्षरकर्ताओं में बदलाव के लिए भी मंजूरी ली जाएगी। सरकार के निर्देश के बाद बीसीसीआई ने तंबाकू प्रायोजन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। शीर्ष परिषद बैठक में उस मामले को उठाएगी। इसमें तंबाकू के साथ-साथ क्रिप्टो करेंसी से संबंधित प्रायोजन भी शामिल है। एजेंडे पर आइटम नंबर 9 में लिखा है, “तंबाकू और क्रिप्टो ब्रांडों से प्रायोजन के बारे में चर्चा।”

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल