IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले चोटिल इंग्लिश ऑलराउंजर ब्रायडन कार्से की जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को साइन किया। कार्से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और इस दौरान उनके पैर की अंगुली की चोट बढ़ गई थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे।
ब्रायडन कार्से हुए टीम से बाहर
29 साल के ब्रायडन कार्से को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए की गई नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा था। कार्से भारत के खिलाफ भी व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान अपने बाएं पैर के अंगूठे की समस्या से जूझ रहे थे। बाद में उनकी चोट में कुछ सुधार हुआ और उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मैदान पर उतरे, जिसमें उन्होंने सात ओवरों में 69 रन दिए। इसके बाद,उनकी चोट के बिगड़ने के कारण उन्हें प्रतियोगिता के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया।
मुल्डर को हैदराबाद ने दिया मौका
कार्से की जगह हैदराबाद की टीम में शामिल किए गए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मुल्डर ने चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया था और इसमें उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। मुल्डर ने आईपीएल 2025 की नीलामी में हिस्सा लिया था और उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था। अब उन्हें हैदराबाद ने अपनी टीम में उन्हें उनकी बेस प्राइस पर ही शामिल किया और वो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन में हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।