Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक खेले 4 मैचोंं मे से 3 मुकाबले गंवा दिए हैं और एक ही मैच में उसे जीत हासिल हुई है। इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से अब तक टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और पिछले 4 मैचों में उनकी कमी मुंबई को महसूस हुई है, लेकिन वो अब वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे बुमराह
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एक से दो दिन में मुंबई इंडियंस कैंप को ज्वाइन कर लेंगे और वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच खेल सकते हैं। मुंबई और दिल्ली के बीच ये मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे मुंबई को अपना अगला मैच आरसीबी के खिलाफ खेलना है जो 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन बुमराह अपने घेरलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मुंबई आरसीबी के खिलाफ अपना 5वां मैच खेलेगा जबकि दिल्ली के खिलाफ वो अपना छठा लीग मैच खेलेंगे।
मुंबई ने 4 में से 3 मैच गंवाए
मुंबई की टीम की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है और इस टीम ने पहले 4 में से 3 मैच गंवाए हैं। मुंबई को इस सीजन के पहले लीग मैच में सीएसके ने 4 विकेट से हरा दिया था जबकि दूसरे मैच में इस टीम को गुजरात के हाथों 36 रन से हार मिली थी। तीसरे मैच में मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर वापसी की थी और केकेआर को 8 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी, लेकिन चौथे मैच में उसे लखनऊ ने करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। मुंबई के 4 मैचों में 2 अंक है और ये टीम अंकतालिका में अभी 7वें नंबर पर है।
आपको बता दें कि बुमराह इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पीठ की इंजरी से फिर से परेशान हो गए थे। इसकी वजह से वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे साथ ही वो आईपीएल के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ज्यादा गेंदबाजी की वजह से उनकी पीठ की समस्या फिर से सामने आ गई थी।