आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहले पांच मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। इत्तेफाक की बात यह है कि पहले पांचों मैचों में वही खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने जो कि नई फ्रैंचाइजी के लिए डेब्यू कर रहे थे। इन खिलाड़ियों को नई जर्सी रास आ रही है।
क्रुणाल पंड्या
क्रुणाल पंड्या बीते सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे जिसमें उन्होंने 14 मैचों में केवल छह ही विकेट लिए थे। वहीं अपनी नई टीम आरसीबी के लिए वह पहले ही मैच तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
इशान किशन
इशान किशन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। 2024 के सीजन में उनका औसत केवल 22.86 का रहा था। हालांकि पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने शतक जमाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था।
नूर अहमद
युवा स्पिनर नूर अहमद को भी टीम बदलना रास आया। बीते सीजन के 10 मैचों में उन्होंने 8 ही विकेट लिए थे जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई दिए। उन्होंने एक मैच में चार विकेट हासिल किए।
आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा भी अपनी नई टीम के लिए पहले ही मैच में चमके। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में औसतन बल्लेबाजी की थी। हालांकि इस बार वह पहले ही मैच में छा गए। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 212 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और जीत के हीरो बने।
श्रेयस अय्यर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में नाबाद 97 रन बनाए। 230.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।