IPL 2025: एमएस धोनी जब आईपीएल 2024 में खेल रहे थे तब कईयों का मानना था कि इस लीग में ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए थाला को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया। हालांकि इस सीजन के लिए उन्हें सैलरी के रूप में 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। अब ये तो तय है कि धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे, लेकिन 43 साल के धोनी कब तक इस टीम के लिए खेलते रहेंगे इसके बारे में इस टीम के सीईओ कासी विश्वानाथन ने बताया है।
चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं धोनी
सीएसके ने अगले सीजन के लिए जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किए हैं धोनी उनमें से एक हैं जबकि अन्य 4 खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे और मथीशा पथिराना हैं। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी की रिटायरमेंट योजना पर बड़ा संकेत दिया है और खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय कप्तान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना अंतिम मैच खेलना चाहते हैं।
वो जब तक चाहें सीएसके के लिए खेल सकते हैं
कासी विश्वनाथन ने प्रोवोक टीवी पर अंबाती रायडू के साथ बातचीत में कहा कि जहां तक माही भाई की बात है तो आप जानते हैं कि वो सबकुछ अपने तक ही रखते हैं। उनकी सारी बातें आखिरी समय में ही सामने आता है। वो सीएसके के लिए चेन्नई में ही अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं और जहां तक सीएसके का सवाल है तो वो इस टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। जब तक एमएस धोनी इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं इस टीम के दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वो हमेशा सही फैसला करते हैं और करेंगे।