IPL 2025 flop playing XI: आईपीएल 2025 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस सीजन में अब तक 63 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया तो कई ऐसे प्लेयर्स भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने महंगे दाम पर खरीदा, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से अपनी टीम को निराश किया।
फ्लॉप प्लेइंग इलेवन में पंत, शमी, मैक्सवेल शामिल
आईपीएल 2025 में अगर फ्लॉप प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें कई दिग्गज शामिल हैं। इस सीजन के फ्लॉप प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर अगर बात की जाए तो इसमें सीएसके के राहुल त्रिपाठी और रचिन रविंद्र का नाम सबसे मुफीद लगता है। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई ने काफी मौके इस सीजन में दिए, लेकिन क्या मजाल की ये दोनों अच्छा प्रदर्शन करें। फ्लॉप प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर के लिए सबसे सही खिलाड़ी केकेआर के वेंकटेश अय्यर हैं।
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने इस सीजन के लिए काफी महंगे दाम पर खरीदा था, लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। केकेआर प्लेऑफ की होड़ से भी बाहर हो चुकी है। इस टीम में चौथे नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ना सिर्फ खराब कप्तानी की है बल्कि बल्लेबाजी में भी वो जीरो साबित हुए हैं। पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिनका इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा और वो बाद में इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे।
प्लॉप प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर लियाम लिविंग स्टोन हैं जो अपने नाम के मुताबिक अच्छा नहीं कर पाए तो वहीं सातवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सीजन में नितीश बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रभावित करने में नाकाम रहे। गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में आर अश्विन, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मोहम्मद शमी हैं। शमी ने इस सीजन में हैदराबाद के लिए काफी खराब प्रदर्शन किया और विकेट के लिए तरसते दिखे।
आईपीएल 2025 की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन
राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, नितीश कुमार रेड्डी, रवि अश्विन, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मोहम्मद शमी।