इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम के लिए यह घरेलू मैदान है। वह दो मैदानों पर अपने घरेलू मैच खेल रही है। पिछले मैच में दिल्ली ने इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्स में राहुल की एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में केएल राहुल की वापसी का मतलब है कि प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होगा। समीर रिजवी को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम का टॉप ऑर्डर पिछले मैच में नहीं चला था। ऐसे में उन्हें राहुल के आने से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Delhi Capitals 
166/3 (16.0)

vs

Sunrisers Hyderabad  
163 (18.4)

Match Ended ( Day – Match 10 )
Delhi Capitals beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

पैट कमिंस नहीं करेंगे बदलाव

अगर पैट कमिंस की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया था। विशाखापत्तनम में भी यही संभावना है कि वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेंगे। टीम के किसी खिलाड़ी को चोट लगने की खबर भी नहीं है। ऐसे में टीम के पिछले मैच जैसा रहने की ही उम्मीद है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XII: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा

DC vs SRH ड्रीम11 प्रिडिक्शन 1

ट्रेविस हेड (कप्तान)
इशान किशन (उपकप्तान)

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल, इशान किशन (उपकप्तान)
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), फाफ डुप्लेसी
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी
गेंदबाज: कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस

DC vs SRH ड्रीम11 प्रिडिक्शन 2

कप्तान- केएल राहुल
उप-कप्तान-अक्षर पटेल

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल
बल्लेबाज- जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रैविस हेड, ईशान किशन
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क