CSK vs MI, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंक को आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। चेन्नई को इस मैच में रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) की अर्धशतकीय पारी साथ ही नूर अहमद (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत मिली। इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव ने की थी। इस हार के बाद सूर्या ने बताया कि उन्हें क्यों हार मिली और उनकी टीम क्या करती तो मैच में जीत मिल सकती थी।
सूर्या ने बताया मुंबई को क्यों मिली हार
सीएसके के हाथों 4 विकेट से मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, बिल्कुल हम इस मैच में 15-20 रन पीछे रह गए और यही हार का कारण बना। अगर हम इतने रन बना लेते तो जीत का मौका था, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने जमकर संघर्ष किया और ये तारीफ के काबिल है। मुंबई टीम इसके लिए ही जानी जाती है कि हम युवाओं को मौका देते हैं और विग्नेश पुथुर इसका उदाहरण हैं। इस मैच में विग्नेश ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
धोनी फिट हैं और युवा दिख रहे हैं
सूर्यकुमार ने कहा कि विग्नेश को 18वें ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी। इस मैदान पर ओस नहीं था, लेकिन यह थोड़ा चिपचिपा था। जिस तरह से ऋतुराज ने दूसरी पारी में बैटिंग की उससे हम मैच में दूर चले गए। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज ने कहा कि हमें जीतने की खुशी है और गेम ऐसे ही चलता है। अपने तीसरे नंबर पर बैटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि इससे टीम को संतुलन मिलता है। उन्होंने नूर अहमद के बारे में कहा कि वो एक्स फैक्टर हैं और इसी वजह से हम उन्हें प्लेइंग इलेवन में चाहते थे। धोनी के बारे में ऋतुराज ने कहा कि वो इस साल और ज्याद फिट हैं और अभी भी युवा दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए और फिर सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। 4 विकेट लेने वाले सीएसके के स्पिनर नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।