IPL 2025: सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 17वें मैच में उनके घरेलू मैदान पर 25 रन से हरा दिया और इस सीजन में ये उनकी हार की हैट्रिक रही। सीएसके ने अब तक खेले 4 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद इस टीम को पिछले तीन मैचों में लगातार हार मिली है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान एमएस धोनी के माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। आईपीएल के 18 सीजन में ऐसा पहली बार था जब किसी मैच में धोनी के माता-पिता मैदान पर मौजूद थे। इससे पहले 17 सीजन में कभी भी धोनी के माता-पिता आईपीएल का मैच देखने के लिए मैदान पर नहीं आए थे। उनकी इस मौजूदगी के बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई की शायद धोनी रिटायमेंट लेने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फ्लेमिंग ने कहा- मैं धोनी से रिटायमेंट के बारे में नहीं पूछता

दिल्ली के खिलाफ इस मैच में धोनी 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और उन्होंने 26 गेंदों पर एक छ्क्का और एक चौके की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। हालांकि धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सीएसके को हार मिली। इस मैच के खत्म होने के बाद इस टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की रिटायमेंट अफवाह पर टिप्पणी की।

धोनी की रिटायमेंट पर बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं। मैं इन दोनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता। आपको बता दें कि सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर 20 ओव में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन फिर सीएसके ने विजय शंकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन की बना पाई और उसे हार मिली। इस मैच में केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।