IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और जीत में बड़ी भूमिका निभाई। केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे और इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए और इस टीम को 25 रन से हार मिली। केएल राहुल को उनकी बेहतरीन बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केएल राहुल ने बयां किया अपना दर्द

केएल राहुल ने इस सीजन में अपना दूसरा मैच दिल्ली के लिए सीएसके के खिलाफ खेला। इससे पहले उन्होंने जो मैच दिल्ली के लिए खेला था उसमें वो मध्यक्रम में बैटिंग के लिए आए थे, लेकिन ज्यादा अच्छा स्कोर नहीं बना पाए थे, लेकिन जैसे ही सीएसके के खिलाफ उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई वो पूरी तरह से निखर कर सामने आए और टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया। राहुल ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद अपनी बैटिंग क्रम को लेकर खुलकर अपनी बात सामने रखी।

केएल राहुल ने कहा कि मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले टीम के लिए शीर्ष क्रम पर खेलने की तैयारी कर रहा था। मैंने टीम के कोच से बात की और उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं नंबर 4 पर बैटिंग करूं क्योंकि हमारे एक सीनियर खिलाड़ी नहीं आए और मैंने कहा ठीक है। मुझे खुशी है कि मुझे सीएसके के खिलाफ शीर्ष क्रम पर बैटिंग करने का मौका मिला। मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर और नीचे जा रहा हूं इसलिए मैं जब टीम में आता हूं तो थोड़ा अस्थिर महसूस होता है।

राहुल ने कहा कि जब इस तरह की स्थिति आती है तो मुझे इससे तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है,लेकिन जब में एक बार इस पर पार पा लेता हूं तो फिर बल्ले और गेंद के बीच की जंग जारी हो जाती है। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं (बार-बार बल्लेबाजी में बदलाव) और मेरी कोशिश है कि मैं पहली ही गेंद से आगे बढूं। सीएसके के खिलाफ मैंने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छी साझेदारी भी हुई।

राहुल ने आगे कहा कि पोरेल ने भी अच्छा खेल दिखाया और फिर मैच बदल गया। मैंने अक्षर और पोरेल के साथ साझेदारी की और खेल की गहराई तक जाने का तरीका खोजा। 11 ओवर के बाद मुझे पता था कि कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाना होगा। मौसम और गर्मी ने मुझे परेशान कर दिया था और मैं आउट हो गया। ये कुछ ऐसा है जिससे मैं सीख सकता हूं और अगले मैच में और बेहतर कर सकता हूं।