IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को इस लीग का दूसरा मुकाबला आरसीबी के खिलाफ शुक्रवार को चेपक में खेलना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले सीएसके टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम का स्टार तेज गेंदबाज इस मैच से इंजरी की वजह से बाहर हो गया। मथीशा पथिराना चोट की वजह से आरसीबी के विरुद्ध भी नहीं खेल पाएंगे

आरसीबी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के लिए नहीं खेल पाए थे, लेकिन चोट की वजह से वो इस सीजन का दूसरा मैच भी खेलने से चूक जाएंगे जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि पथिराना चोट से उबर रहे हैं इसलिए उनका आरसीबी के खिलाफ खेलने की उम्मीद नहींं है। चेन्नई में होने वाले इस मैच के लिए सीएसके टीम के हेड कोच ने आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया कि पथिराना इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

फ्लेमिंग ने पुष्टि की कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज अभी भी चोट से उबर रहा है, जिसके कारण वह चेन्नई में होने वाले बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2025 मुकाबले से बाहर हो गया है। हालांक, सीएसके कोच ने ये नहीं बताया कि उनकी चोट किस तरह की है या फिर वो कितनी गंभीर है। मथीशा पथिराना 2022 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। उस मैच में सीएसके के हारने के बावजूद उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे और काफी प्रभावित किया था।

इस श्रीलंकाई गेंदबाज का सफल सीजन आईपीएल 2023 में आया जहां उन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए और सीएसके के खिताब जीतने के अभियान में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2024 में पथिराना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखा और उन्होंने सिर्फ छह मैचों में 13 विकेट चटकाए, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें सीजन के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा। उन्हें यह चोट मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान लगी थी, और वे पिछले साल CSK के लिए पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे।

सीएसके के लिए पिछले तीन सीजन में पथिराना ने 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.68 की इकॉनमी रेट के साथ 34 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ था और इस मैच में उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे।