इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए अमेरिका के खिलाड़ियों ने भी रजिस्टर किया है। जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अमेरिका के 10 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इनमें तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का नाम शामिल है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैच में 6 विकेट लेने वाले ओरेकल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है। मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अमेरिका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने निर्णायक सुपर ओवर में गेंदबाजी की थी। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट लिया था।
कौन हैं थॉमस ड्रेका
इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका भी चर्चा में हैं। उन्होंने भी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। मिडियम पेसर थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए रजिस्टर कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस साल जून में इटली के लिए डेब्यू करने के बाद से चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
थॉमस ड्रेका को एमआई एमिरेट्स ने साइन किया
थॉमस ड्रेका ने अगस्त में ग्लोबल टी20 कनाडा में अपने हालिया प्रदर्शन से प्रभावित किया। ड्रेका टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने छह पारियों में 10.63 की औसत और 6.88 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए। इटली के तेज गेंदबाज को हाल ही में यूएई में आईएलटी20 के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई एमिरेट्स ने साइन किया है। ड्रेका ने ऑलराउंडर श्रेणी में 30 लाख रुपये अपना बेस प्राइस रखा है।