केएल राहुल ने मंगलवार (12 नवंबर) को बताया कि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से अलग होने और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला क्यों किया? रिटेंशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद और राहुल को रिटेन नहीं किए जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने बयान आया। रिटेंशन को लेकर उनका बयान ऐसा था लगा उन्होंने केएल राहुल पर निशाना साधा है। इससे पहले आईपीएल 2024 के एक मैच के बाद राहुल पर संजीव गोयनका भड़क गए थे।

गोयनका ने रिटेंशन के बाद कहा, “पहला रिटेंशन एक ऑटोमेटिक विकल्प था और दो मिनट के भीतर हुआ। वह निकोलस पूरन हैं। हमारे पास जीतने की मानसिकता वाले खिलाड़ियों के साथ जाने की एक बहुत ही सरल मानसिकता थी, जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और आकांक्षाओं से पहले रखते हैं।” अब केएल राहुल से स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर सवाल हुआ कि क्या इन टिप्पणियों ने उनके जाने के फैसले पर कोई असर डाला? राहुल ने कहा कि संजीव गोयनका की बातों से उनके फैसले पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, राहुल ने यह जरूर माना कि गोयनका की गुस्से में बातचीत से टीम पर जरूर असर पड़ा।

राहुल ने गोयनका की बातों पर क्या कहा?

राहुल ने कहा, “नहीं, फैसला पहले ही हो चुका था। मुझे नहीं पता कि क्या टिप्पणियां हैं, लेकिन वे रिटेंशन की घोषणा के बाद आई होंगी। मुझे लगा कि मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था। मैं अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था और मैं वहां खेलना चाहता था, जहां मुझे कुछ आजादी मिले और जहां टीम का माहौल कुछ हद तक हल्का और अधिक संतुलित हो।”

पहले दो साल का अनुभव

राहुल ने लखनऊ के साथ पहले दो साल के अनुभव को लेकर कहा, “अद्भुत अनुभव था। स्क्रैच से टीम की शुरुआत करनी थी। तीनों साल मैं ऑक्शन की रणनीति बनाने के दौरान हिस्सा था। फ्रेंचाइजी में कुछ भी होता था उसमें मेरी राय होती थी। हमनें टीम बनाई। गौतम गंभीर, मैं और एंडी फ्लावर हम तीन पहले दो साल वहां थे। हमने साथ काम किया। बहुत युवा खिलाड़ी थे। बड़े नाम नहीं थे, लेकिन हमने आईपीएल मैच जीतने का तरीके ढूंढ़े। प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन दुर्भाग्य से दोनों साल फाइनल में नहीं पहुंच पाए। लेकिन मुझे लगता है कि जैसी टीम थी उसके हिसाब से हमने बहुत अच्छा किया। नई फ्रेंचाइजी के तौर पर हमने शानदार प्रदर्शन किया। उन दो सालों को लेकर मैं बहुत गौरव महसूस करता हूं।”

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का कोच, फ्रेंचाइजी ने एक्स पर दी जानकारी

आईपीएल 2024 पर क्या बोले राहुल

आईपीएल 2024 को लेकर राहुल ने कहा, ” 2024 का अंत वैसे नहीं हुआ जैसे मैं चाहता था या लखनऊ के कैंप जैसा चाहता था। हमने शुरुआत अच्छी की। कुछ अच्छे मैच खेले और कुछ जीत दर्ज की, लेकिन आईपीएल ऐसा ही है आधे टूर्नामेंट के बाद भी आपको पता नहीं होता कि आप बेहतर कर रहे हैं तो प्लेऑफ में पहुंचेंगे और टूर्नामेंट जीतेंगे। उतार-चढ़ाव लगा रहता है। आपको भावनाओं पर काबू रखना पड़ता है। आपको अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होता है। हर साल ऐसा सफर, ड्रामा और प्रेशर होता है, लेकिन ऐसा लगा इस सीजन यह सबकुछ ज्यादा ही था। इससे टीम पर असर पड़ा और जब जरूरत थी हम अच्छा नहीं कर पाए।”

गुजरात और सीएसके को लेकर क्या बोले राहुल

राहुल ने कहा, “आईपीएल में पहले से ही दबाव बहुत ज्यादा है। आप गुजरात और सीएसके जैसी टीमों को देखें और आप देखेंगे कि जब वे जीतते हैं या हारते हैं तो वे वास्तव में संतुलित दिखते हैं। ड्रेसिंग रूम शांत रहता है और यह एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर ऐसा होता है तो यह सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का अच्छा मौका देता है। हमने पहले एलएसजी में एंडी फ्लावर और जीजी (गौतम गंभीर) के साथ और फिर पिछले साल जस्टिन लैंगर के साथ ऐसा करने की कोशिश की। हमने चेंजिंग रूम में ऐसा करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि चेंजिंग रूम में यह एक शानदार माहौल था, लेकिन कभी-कभी आपको अलग हटकर अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है।”

जब राहुल के साथ बहस करते हुए कैमरे पर दिखे गोयनका

राहुल के नेतृत्व में एलएसजी फ्रैंचाइजी 2022 और 2023 सीजन में तीसरे स्थान पर रही। लेकिन लखनऊ पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। इसके कारण कप्तान के रिटेन नहीं होने में योगदान दिया हो सकता है। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बुरी तरह हराया। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने लखनऊ के गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा। इसके बाद संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल के साथ तीखी बहस करते हुए कैमरे पर देखा गया था। इसे लेकर राहुल ने कहा, ” खेल के बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ, उसका कोई हिस्सा नहीं बनना चाहता या क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ नहीं देखना चाहता। तो हां, मुझे लगता है कि इसने पूरे ग्रुप को प्रभावित किया।”