IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 रन से मैच गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर से हाथ मिलाते हुए अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर खुलकर बात की। केकेआर की खराब बल्लेबाजी के बारे में रहाणे ने एक ही लाइन में सारी कहानी कह डाली और खुद को कोसते नजर आए।

16 अप्रैल यानी मंगलवार को पंजाब और केकेआर के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में रहाणे की टीम को हार मिली थी। मोहाली में खेले गए रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले तो पंजाब को 111 रन पर ढेर कर दिया, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया। इसके जवाब में अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली केकेआर को पंजाब ने सिर्फ 95 रन पर ढेर कर दिया और सनसनीखेज जीत हासिल की।

हमने क्या फालतू बैटिंग की

इस मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रहाणे को श्रेयस अय्यर के साथ मराठी में बात करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान रहाणे ने अपनी टीम की बल्लेबाजी फेल होने के बारे में उन्हें बताते हुए नजर आए। रहाणे ने कहा हमने क्या फालतू बैटिंग की। पहली पारी में केकेआर ने हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों की मदद से पंजाब के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इसके बाद पंजाब ने चहल और यानसेन की घातक गेंदबाजी के दम पर इस टीम को 95 रन पर समेट दिया। चहल ने 4 जबकि यानसेन ने 3 विकेट लिए।

पंजाब ने 111 रन बनाए थे और उन्होंने इस स्कोर को डिफेंड कर लिया। इसके बाद पंजाब आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम भी बनी। वहीं चहल को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चहल ने इस सीजन में पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। यही नहीं आईपीएल में उन्हें तीन साल के बाद किसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।