IPL 2025: आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मार्च यानी होली के दिन सुबह 9:30 बजे अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया। फ्रेंचाइजी की ओर से जारी वीडियो में अक्षर पटेल को कप्तान घोषित किया गया। अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के साथ ही आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम तय हो गए।
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट के बीच संबंधों में तनाव की भी खबरें सामने आईं थीं। मेगा ऑक्शन के बाद ज्यादातर फ्रेंचाइजीस ने अपने कप्तानों का नाम जल्द ही ऐलान कर दिया था, लेकिन लंबे समय तक यह साफ नहीं हो पाया था कि दिल्ली का अगला कप्तान कौन होगा? बीच में केएल राहुल के भी कप्तान बनने की चर्चा चली थी, लेकिन वे सब बातें अफवाह नहीं निकलीं।
आईपीएल की 10 में से 9 टीमों के कप्तान स्वदेशी
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में सबसे आखिर में अपनी टीम के नाम का ऐलान किया। इससे पहले सभी टीमों के कप्तानों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में से सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान ही विदेशी है, नहीं तो बाकी सभी 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान कौन-कौन हैं।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बन गए हैं तो वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया था जबकि मुंबई इंडियंस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस सीजन के लिए ऋषभ पंत को टीम का नया कप्तान बनाया जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में होगी।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जो पिछले कई सीजन से ये जिम्मेदारी इस टीम के लिए निभा रहे हैं तो वहीं आरसीबी ने इस सीजन के लिए युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे जिन्हें पिछले सीजन में इस टीम का कप्तान बनाया गया था तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तन बनाया था।
आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्तान
- दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल
- सनराइडर्स हैदराबाद: पैट कमिंस
- पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर
- मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या
- लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत
- गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल
- राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार
- चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे