IPL 2025: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जिस तरह से कुटाई की वो अपने आप में कमाल था। अभिषेक दनादन मार रहे थे और पंजाब के खिलाफ सिर्फ बेबस नजर से उन्हें देख भर रहे थे क्योंकि किसी के पास उनका कोई जवाब नहीं था। अभिषेक की मदद से हैदराबाद ने 246 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।

अभिषेक ने इस मैच में 141 रन की पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। अभिषेक इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही वो इस लीग में ओवरऑल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बैट्समैन भी बने। ये उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा, लेकिन इन सारी बातों के बीच उन्होंने एक और शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया।

अभिषेक ने मार्कस स्टोइनिस को छोड़ा पीछे

पंजाब के खिलाफ अभिषेक ने जो 141 रन की पारी खेली वो आईपीएल इतिहास में चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। आईपीएल में इससे पहले चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम पर दर्ज था जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। स्टोइनिस ने ये कमाल साल 2024 में यानी आईपीएल के पिछले सीजन में ही किया था और इस सीजन में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। स्टोइनिस का ये रिकॉर्ड एक साल में ही टूट गया और अब इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर आ गए।

आईपीएल इतिहास में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा – 141 रन बनाम पीबीकेएस
मार्कस स्टोइनिस – 124* रन बनाम सीएसके
पॉल वालथाटी – 120* रन बनाम सीएसके
वीरेंद्र सहवाग – 119 रन बनाम डीईसी
संजू सैमसन – 119 रन बनाम पीबीकेएस
शेन वाटसन – 117* रन बनाम एसआरएच
सनत जयसूर्या – 114* रन बनाम सीएसके