इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं, लेकिन बीते कुछ सीजन में उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली पर स्ट्राइक रेट का दबाव नहीं होगा। आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 22 मार्च को करेगी।

आरसीबी के लिए खेल चुके डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को स्मार्ट क्रिकेट खेलने औक खेल पर नियंत्रण बनाए रखने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि फिल साल्ट के होने से कोहली पर स्ट्राइक रेट पर दबाव नहीं होगा। आरसीबी के पास साल्ट के अलावा इंग्लैंड के ही लियाम लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलियाई टिम डेविड और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड हैं। ये सभी खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में कोहली के पास आजादी होगी।

विराट पर से दबाव हटा देंगे साल्ट

डिविलियर्स ने मंगलवार (18 मार्च) को जियोस्टार प्रेस रूम में कहा, “विराट अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाना होगा। साल्ट अब तक के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे लगता है कि वह विराट पर से बहुत ज्यादा दबाव हटा देंगे। विराट को वही करना जारी रखना चाहिए जो वह इतने सालों से करते आ रहे हैं… खेल को नियंत्रित करना, समझदारी से क्रिकेट खेलना। उनके पास किसी भी खिलाड़ी से बेहतर ज्ञान है। वह जानते हैं कि कब तेज खेलना है और कब धीमे होना है।”

कोहली को सुनिश्चित करना होगा बल्लेबाजी क्रम न बिखरे

आरसीबी के लिए 11 सीजन खेल चुके साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि कोहली को यह सुनिश्चित करना होगा कि बल्लेबाजी क्रम न बिखरे। उन्होंने कहा, “विराट को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी विभाग का कप्तान होना चाहिए और वास्तव में चीजों को एक साथ रखना चाहिए। स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बल्लेबाजी क्रम बिखरे नहीं।”

“अनावश्यक आलोचना” का सामना करना पड़ा

एबीडी को लगता है कि कोहली को पिछले कुछ सत्रों में “अनावश्यक आलोचना” का सामना करना पड़ा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाहर बातों ने उनको प्रभावित किया है। वह भी इंसान हैं और उनके दिमाग में निश्चित रूप से कुछ संदेह हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल