मुंबई की टीम जब आईपीएल 2024 में मैदान पर उतरेगी तब टीम में सबसे बड़ा बदलाव कप्तान के रूप में नजर आएगा। मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह अब हार्दिक पंड्या इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बना तो दिया गया है, लेकिन रोहित शर्मा की लीगेसी को आगे बढ़ाना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

इसमें कोई शक नहीं है कि मुंबई की टीम अच्छी है, लेकिन इस टीम की अपनी कुछ कमियां भी हैं और पार पाना हार्दिक पंड्या के लिए आसान नहीं होगा। आइए जानते हैं इस सीजन में हार्दिक पांड्या की असल चुनौती क्या रहने वाली है साथ ही मुंबई टीम की ताकत और कमजोरी क्या है।

मुंबई इंडियंस की ताकत

मुंबई इंडियंस की स्ट्रेंथ की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी ठोस नजर आती है जिसमें रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और खुद हार्दिक पांड्या शामिल हैं। इसके बाद इस टीम के पास नेहल वढेरा, टेम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और मोहम्मद नबी जैसे अन्य विकल्प भी हैं जो अपनी पावर-हिटिंग से मैच का रुख बदल सकते हैं। 2023 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस ने चार बार 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा किया था। एमआई के पास जिस तरह की बल्लेबाजी यूनिट है उसकी वजह से यह टीम विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दवाब बनाने में पूरी तरह से सफल रहेगी और यह टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।

एमआई की कमजोरी

इस टीम की कमजोरी की बात करें तो इसका स्पिन डिपार्टमेंट ज्यादा मजबूत नजर नहीं आता है। स्पिन इस टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। हालांकि इस टीम के पास पीयूष चावला हैं जिन्होंने 16 मैचों में 25 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी निरंतरता टीम के लिए बड़ी चिंता होगी साथ ही पहले 6 ओवर के बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहता है यह भी देखने वाली बात होगी। इसके अलावा इस टीम के पास स्पिनर के रूप में कुमार कार्तिकेय और शम्स मुलानी के साथ श्रेयस गोपाल भी हैं जो टीम के लिए अच्छा करना चाहेंगे, लेकिन ये बड़े नाम नहीं हैं साथ ही इनके पास अनुभव की भी कमी है जिसका फायदा विरोधी बल्लेबाज उठा सकते हैं।

हार्दिक के लिए क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती

रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटाया इस टीम पर किस तरह से प्रभाव डालती है यह देखने वाली बात होगी। रोहित को इस पद से हटाए जाने के बाद कप्तान, वरिष्ठ खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और मार्क बाउचर के बीच विश्वास में दरार आ सकती है। हालांकि ऊपर से सबकुछ ठीक नजर आ सकता है, लेकिन इसका फर्क पड़ना टीम पर तय है। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अनुभव में जमीन और आसमान का फर्क है। हार्दिक पहली बार मुंबई की कप्तानी करेंगे ऐसे में खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल बिठाना भी एक चुनौती होगी।