आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशकर सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर योजना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत टीम के साथ जब जुड़ेंगे तब उन्हें लेकर किस तरह सी सावधानियां बरती जाएंगी। पंत साल 2022 दिसंबर में कार हादसे का शिकार हो गए थे और वह पूरी तरह से लगभग फिट हो चुके हैं। वह आईपीएल के जरिए मैदान में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी प्रगति दिखाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
पंत को लेकर अपनाया जाएगा सतर्क रुख
गांगुली ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम को उम्मीद है कि पंत को 5 मार्च तक एनसीए की तरफ से पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया जाएगा और खेलने की मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पंत के साथ मैच दर मैच दृष्टिकोण अपनाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पंत को लेकर सतर्क रुख अपनाया जाएगा और उन्हें उत्साह में डालने की कोशिश नहीं की जाएगी। गांगुली ने कहा कि पंत ने फिट होने के लिए सब कुछ किया है और यही कारण है कि एनसीए उन्हें मंजूरी दे देगा।
मंजूरी मिलने के बाद कप्तानी बैकअप पर होगी बात
गांगुली ने आगे कहा कि ऋषभ पंत को 5 मार्च को मंजूरी मिलने दीजिए, उसके बाद ही हम कप्तानी बैकअप के बारे में बात करेंगे। हम उनके साथ सतर्क रुख अपना रहे हैं क्योंकि उसके सामने बहुत लंबा करियर है। हम उसे उत्साह में नहीं धकेलना चाहते साथ ही हम यह भी देखेंगे कि वह कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद वह दिल्ली की शिविर में शामिल होंगे और हम मैच दर मैच देखेंगे कि उनकी प्रतिक्रिया किस तरह की होती है साथ ही हम उन्हें लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते।
कौन हो सकते हैं पंत के विकल्प
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में विकेटकीपर के रूप में क्या विकल्प है इसके बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि हमारे पास कुमार कुशाग्रा, रिकी भुई, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स हैं। वहीं पंत के बारे में उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए काफी उत्साहित करने वाला है क्योंकि यह भारतीय खिलाड़ी (पंत) आईपीएल में गोल्ड हैं। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही लय में लौट आएंगे। काफी समय हो गया है जब वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं, लगभग 17- 18 महीने। उन्होंने वापसी के लिए बहुत मेहनत की है। वह आश्वस्त हैं और दिल्ली कैपिटल्स और भारत के लिए खेलना चाहते हैं। मैं बेहद खुश हूं कि वह वापस आ गए हैं और उम्मीद है कि वह सीजन में सफल रहेंगे। सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज को यह बातें बताई।