आरसीबी के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा मौका है। आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले ही मुकाबले में आरसीबी का सामना डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके के साथ होगा। इस मैच में विराट कोहली 6 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे।

कोहली इस लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले 16 सीजन से सिर्फ आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उनके नाम पर इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यही नहीं उनके नाम पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी दर्ज है और साल 2016 में 973 रन बनाकर उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की ली थी, लेकिन अब टी20 प्रारूप में वह भारत की तरफ से 12,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बिल्कुल पास हैं।

कोहली को 12,000 रन बनाने के लिए 6 रन की जरूरत

आईपीएल 2024 में 6 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लेंगे और वह क्रिकेट के इस प्रारूप में रन के इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने टी20 में अब तक कुल 11994 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4037 रन बनाए हैं तो वहीं आईपीएल में 7263 रन उनके नाम पर दर्ज है। भारत की तरफ से इस वक्त विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हों तो वहीं रोहित शर्मा उनके बाद यानी दूसरे स्थान पर हैं।

टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

विराट कोहली- 11,1194 रन
रोहित शर्मा- 11,156 रन
शिखर धवन- 9,465 रन
सुरेश रैना- 8654 रन
केएल राहुल- 7066 रन

गेल, मलिक, पोलार्ड और वॉर्नर की लिस्ट में शामिल होंगे कोहली

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 6 रन बनाते ही 12,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय जरूर बन जाएंगे, लेकिन ओवरऑल वह टी20 में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 में कोहली के पहले 12,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर हैं। अब विराट कोहली इन खिलाड़ियों की इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

क्रिस गेल- 14,562 रन
शोएब मलिक- 13,360 रन
किरोन पोलार्ड- 12,900 रन
एलेक्स हेल्स- 12,225 रन
डेविड वॉर्नर- 12,065 रन
विराट कोहली- 11,1194 रन