आरसीबी के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इस लीग के हर फ्रेंचाइजी के खिलाफ लगभग उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। मौजूदा वक्त में आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं और इनमें 9 टीमों के खिलाफ अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा रन अब तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाने में सफलता हासिल की और इस टीम के खिलाफ उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया है। दिल्ली के अलावा वह अब तक किसी अन्य टीम के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा नहीं छूआ है।
आईपीएल के मौजूदा टीमों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल में मौजूदा टीमों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निकले हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले 16 सीजन में कोहली ने सबसे ज्यादा 1030 रन बनाए हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। सीएसके के विरुद्ध कोहली ने अब तक 985 रन बनाए हैं और आईपीएल 2024 में 15 रन बनाते ही वह इस टीम के खिलाफ 1000 का आंकड़ा छू लेंगे।
कोहली ने केकेआर और पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले 16 सीजन को मिलाकर एक जितने यानी 861-861 रन बनाए हैं जबकि मुंबई के खिलाफ उनके बल्ले से पिछले सीजन तक 852 रन निकले हैं। किंग कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक खेले मुकाबलों में कुल 669 रन बनाने में सफलता हासिल की है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके बल्ले से 618 रन निकले हैं। साल 2022 में आईपीएल में एंट्री करने वाली टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोहली ने 232 रन जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के विरुद्ध उन्होंने 117 रन बनाने में सफलता हासिल की है।
आईपीएल में मौजूदा टीमों के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन (रन)
1030 रन – दिल्ली कैपिटल्स
985 रन – चेन्नई सुपर किंग्स
861 रन – कोलकाता नाइट राइडर्स<br>861 रन – पंजाब किंग्स
852 रन – मुंबई इंडियंस
669 रन – सनराइजर्स हैदराबाद
618 रन – राजस्थान रॉयल्स
232 रन – गुजरात टाइटंस
117 रन – लखनऊ सुपर जाइंट्स